शनिवार, 16 जुलाई 2016

नमस्कार दोस्तों ,
आज मैं आपको कुछ तरीके बताना चाहता हु जिससे आप सही तरीके से अपनी वित्तीय जरूरतों की पूर्ति कर सकते है. 
 आप जैसे ही कोई जॉब या प्रोफेशन ज्वाइन करते हो आप को ेअर्निंग आनी सुरु हो जाती है. तभी से आपको सही तरीके से अपने आर्जित पैसे को कैसे बढ़ाना है आना चाहिए। 
सबसे पहले किसी भी काम को करने से पहले उसके insurrance की जरूरत होती है इसलिए आप सबसे पहले इंसोरेंस के बारे में जाने और समझे -
लाइफ इन्स्युरेंस 
इसे समझने के लिए आपको एक उदाहरण देता हु-
१- मान लीजिए कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में जॉब में आता है तब उसकी सैलरी 500000 सालाना है 28 साल की उम्र में उसकी मैरिज होती है तब वो एक आसान जिंदगी के लिए एक ठीक ठीक सैलरी  है 35 साल की उम्र आते आते उसकी फॅमिली में  १ kid  भी ३ साल का हो जाता है   मगर तभी किसी दुर्घटना /बीमारी/ एक्सीडेंट या किसी अन्य कारन से उसकी असमय मृत्यू हो जाती है  जब की उसके पास उस समय  कोई लाइफ इन्शुरन्स नहीं है या बहुत कम है - 
              ऐसी विषम परिस्थिति में अब उसकी फैमिली जिसमे उसकी पत्नी जो किसी जॉब या प्रोफेशन में नहीं है  के लिए अपने भवष्यि के लिए के लिए ,बच्चों की एजुकेशन और अन्य वित्तीय जरूरतों के लिए पैसो का इंतजाम करना कठिन हो जायेगा  क्योकि ५ लाख कमाने वाला उसका पति अगर जीवित रहता तो जैसी वो लाइफ जी रहे थे वैसी लाइफ बिताना अब कठिन हो जायेगा।  इसलिए सबसे जरूरी काम है लाइफ इन्शुरन्स। 
दोस्तों परेशानियां कभी भी बता केर नहीं आती हैं 

२ - यही कंडीशन एक दूसरे के सामने आती है जिसने 200000 दो लाख का एंडोर्समेंट इन्शुरन्स ले रखा था जिसकी प्रीमियम लगभग 10000 प्रति वर्ष  जाता है।  इस परिस्थि में उसके परिवार को इन्शुरन्स का २ लाख मिल जायेगा मगर उसकी जरूरत के सामने वो भी एक बहुत छोटा अमाउंट है. 
अब एक कठिन सवाल खरा हो गया है कि अगर हम में से किसी भी के सामने ऐसी कंडीशन आती है तो उसका बचाव करने का कोई तरीका है क्या -

आप भी सोचिये आप ऐसी कंडीशन से अपने परिवार को बचने के लिए क्या उपाय करेंगे। ... 

आप इस ब्लॉग को पड़ने के बाद इसे ज्यादा से जयादा शेयर करे ताकि बहुत से लोगो को इससे फाएदा पहुंचे 
आगे का भाग जल्द आएगा तब तक आप अपनी राय जरूर मुझे भेजे-------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें