नमस्कार ,
दोस्तों पिछले भाग में आप इन्शुरन्स के बारे में पढ़ रहे थे उसी को continiue करते है.
दोस्तों हम परिवार के कमाने वाले मुखिया की आकस्मिक मृत्यु के समय परिवार पर पड़ने वाले फाइनेंसियल बर्डन के बारे में पढ़ रहे थे।
दोस्तों इसे समझ ने से पहले हम समझते है कैसे हम जीवन में स्थिरता ल सकते है. -
आप सभी जानते होंगे सबसे स्टेबल स्ट्रक्चर एक पिरामिड का होता है जिसका सबसे निचे का हिस्सा सबसे बड़ा होता है फिर उसके ऊपर का हिस्सा उससे छोटा---- इस प्रकार सबसे छोटा सबसे ऊपर
यह एक ढांचा है जो स्टेबिलिटी को शो करता है। इस ढांचे में सभी प्रकार के आपदाओं से निपटने की ताकत है.
इसी प्रकार यदि हम अपनी लाइफ को इस ढांचे में ढल ले तो हम भी अपनी जिंदगी की कठिन परिस्थिति में सामना केर सकते है -
सबसे पहले प्रोटेक्शन- प्रोटेक्शन या इन्शुरन्स कैसे काम करते है-
आपकी हर लायबिलिटी / जिम्मेदारी के लिए आपके पास इन्शुरन्स होना चाहिए जो निम्न क्रम में होना चाहिए-
१- लाइफ इन्शुरन्स
२- मेडिकल इन्शुरन्स
३-व्हीकल इन्शुरन्स
४ - हाउस लोन इन्शुरन्स
५ - सम्पति इन्शुरन्स
६- ट्रेवल इन्शुरन्स
भारतवर्ष मेँ इन्शुरन्स की बारे में ज्यादा जागरूकता नहीं है इन्शुरन्स का मतलब लोग केवल ऐसा इन्वेस्टमेंट जिससे इनकम टैक्स में रिबेट भी मिलती है तथा किसी कैसुअलिटी में २/४/८ लाख का इन्शुरन्स मिल जाता है।
इन्शुरन्स का मतलब यह नहीं होता है इन्शुरन्स का मतलब आपके न रहने पैर आपके परिवार के प्रति आपकी फाइनेंसियल जिम्मेदारी / जरूरत को पूरा करना है.
मोठे तौर पर यह ०५ इन्शुरन्स होते है अब सवाल यह आता है की यह क्यों और कितने का होना चाहिए आए इसे समझते है -
१- लाइफ इन्शुरन्स- आप की वार्षिक आय का काम से काम १२ गुना
मसलन अगर आपकी आय 5 लाख है तो काम से काम ६० लाख का इन्शुरन्स आपकी लाइफ का होना चाहिए ताकि आपके बाद आपके परिवार को कोई आर्थिक परेशानी न हो
अगर आप ६० लाख का इन्शुरन्स का एंडोर्समेंट इन्शुरन्स लेते है तो आपका प्रीमियम कितना आएगा जब २ लाख के इन्शुरन्स का प्रीमियम १०००० वार्षिक आ जाता है तो ६० लाख के इन्शुरन्स का प्रीमियम लगभग ६० हजार आ जायेगा. सबसे पहले आपको इन्शुरन्स कितने टाइप के होते है ये समझना पड़ेगा
इन्शुरन्स मुख्ये रूप से २ प्रकार के होते है १ शुद्ध बिमा या जनरल इन्शुरन्स , दोसरा इन्शुरन्स कम इन्वेस्टमेंट बिमा। शुद्ध बीमा या जनरल बिमा में काम प्रीमियम पैर बड़ा बीमा मिल जाता है तथा इस परिस्थिति में ६० लाख के टर्म प्लान /'जनरल इन्शुरन्स में प्रीमियम २५ ईयर के आदमी का लगभग ५ हजार से ८ हजार आएगा जो काफी काम प्रीमियम है जिसमे एक बड़ा इन्शुरन्स कवर हो जाता है किसी कैसुअलटी होने पर बीमित राशि मिलती है। इससे आपकी लाइफ बीमा की जरुरत पूरी हो जाती है। .......................